अलीगढ़, मई 4 -- -कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की युवती ने आजमगढ़ के युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा -तीन साल पहले हुई थी दोस्ती, अब दूसरी जगह शादी करने पर दे रहा जान से मारने की धमकी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की एक युवती से उसके मंगेतर ने शादी के बाद पाकिस्तान जाने की बात कह दी। युवती ने वहां जाने से इन्कार करते हुए रिश्ता तोड़ दिया। इसके चलते युवक अब युवती को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दे रहा है। उसने कहा है कि वह दूसरी जगह भी युवती की शादी नहीं होने लगा। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर क्षेत्र के एक इलाके की युवती ने बताया कि तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर आजमगढ़ के युवक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए। शुरुआत में सबकुछ ठीक था। इसी बीच उसने शादी का प्रस्ताव रखा...