मुरादाबाद, जुलाई 13 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद अल्टो कार और दो लाख के लिए ससुरालियों ने विदाई कराने से मना कर दिया। ससुराल गई तो पहले ही दिन देवर, जेठ और नंदोई ने छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। थाना मझोला के कांशीरामनगर चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी बीते 15 जून को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र गांव बौरालपुरा में हुई है। पीड़िता के अनुसार शादी के अगले दिन विदाई के समय ससुरा वाले दहेज को लेकर भड़क गए। कहने लगे कि बिना अल्टो कार और दो लाख रुपये नकद लिए लड़की की विदा नहीं कराएंगे। बाद में समाज के लोगों ने पंचायत करके समझाया, जिसके बाद पी...