नई दिल्ली, जून 13 -- कलर्स टीवी का हिट रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 फिनाले की ओर बढ़ रहा है। लाफ्टर शेफ्स के बाद कलर्स टीवी पर एक और रियलिटी शो शुरू होगा। इस रियलिटी शो में रियल लाइफ कपल्स हिस्सा लेंगे। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के फिनाले एपिसोड में हिना खान अपने पति रॉकी जैसवाल के साथ एपिसोड में नजर आ सकती हैं।सीजन 2 फिनाले में आएंगी हिना खान tellyexpress.com की मानें तो हिना खान और रॉकी जैसवाल लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के फिनाले एपिसोड में नजर आएंगी। हिना खान शादी के बाद पहली बार नेशनल टीवी पर अपने पति के साथ नजर आएंगी। पति-पत्नी और पंगा में नजर आ सकते हैं ये चेहरे रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान पति-पत्नी और पंगा के प्रमोशन के लिए लाफ्टर शेफ्स में आएंगी। हिना खान और रॉकी जैसवाल कलर्स के इस नए रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में कंटेस्टेंट के रूप ...