सीवान, जुलाई 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव के एक युवक की शादी के बाद पत्नी किन्नर निकलने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर पूछताछ करने पर कई लोगों द्वारा परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पीड़ित ने बताया है कि इसकी शादी 11 जून को लकड़ी नबीगंज प्रखंड में संपन्न हुई थी। शादी के बाद जब दुल्हन को लेकर घर लौटा तो पाया कि वह किन्नर थी। शादी में मध्यस्थता निभाने वालों के घर जब जाकर इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने बात करने के लिए अपने घर पर बुलाया और दुल्हन की छोटी बहन से शादी करने को कहा। लेकिन शादी से मना करने पर कई लोग आकर उसके दरवाजे पर गाली-गलौज करने लगे। जब गाड़ी देने से मना किया गया तो परिवार के कई सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...