नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दिन पर दिन तलाक के केस बढ़ते जा रहे। कई मामलों में ये तलाक शादी के कई सालों बाद लिए जा रहे। इसके लिए एक कारण फिजिकल इंटीमेसी में कमी भी रहती है, जिसकी वजह से पार्टनर शादी के बाहर रिश्ते तलाशने लगता है। कई बार तो भले ही पति-पत्नी एक छत के नीचे हंसी-खुशी रहते हैं लेकिन उनमे फिजिकल इंटीमेसी जैसी चीज ना के बराबर रहती है। शादी के सालों बाद अक्सर इंडियन कपल फिजिकल अट्रैक्शन खो देते हैं, जिसके लिए अक्सर ये 5 कारण ज्यादा जिम्मेदार होते हैं।प्राइवेसी की कमी इंडियन समाज में अक्सर कपल के बीच प्राइवेसी की कमी होती है। फैमिली, बच्चे इन सबके साथ रहने पर कपल किसी भी तरह के टच या आई कॉन्टेक्ट से बचते हैं। यहां तक कि रात के अलावा किसी वक्त भी बेडरूम के दरवाजे को लॉक करना भी जरूरी नहीं समझा जाता। कपल के ऊपर प्राइवेसी की कमी का असर ध...