मैनपुरी, मई 14 -- थाने पहुंची विवाहिता ने पति और ससुरालीजनों पर मारपीट करके ससुराल से निकाल देने का आरोप लगाया। कहा कि शादी के बाद से ही पति के साथ ससुरालीजन आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। एक दिन पूर्व भी उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी ससुरालीजन भाग निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम देवीदासपुर निवासी प्रांति पत्नी चंद्रप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि शादी के बाद से ही उसका पति चंद्रप्रकाश उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करता है। मंगलवार को सास मुन्नी देवी, स्वसुर रामप्रकाश, जेठ अनूप ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उसे ससुराल से निकाल दिया। जयवीर नाम का युवक आए दिन विवाद ...