अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एक शिक्षक पर मर्यादा को तार तार करने का आरोप लगा है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कार्यरत एक सहायक अध्यापक पर विद्यालय की छात्रा को ही बहला फुसला कर अमर्यादित हरकत का आरोप लगाया जा रहा है। छात्रा की शादी हो चुकी है। उसका पति गुरुजी की हरकत से काफी परेशान है। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन विद्यालय का शिक्षक विदाई नहीं होने दे रहा है। इस संबंध में जब ससुर से वार्ता की जाती है तो वह धमकी देने लगते हैं। विद्यालय प्रशासन भी शिक्षक की मदद में जुटा हुआ है। आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्रा को विद्यालय में बुलाकर उसका जन्मदिन भी मनाया गया, जबकि उस दिन विद्यालय बंद था। शिकायतकर...