फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- पिता की मौत के बाद परिवार के लोगों ने बेटी की शादी बड़े अरमानों के साथ की। ससुराल में अच्छे भविष्य का सपना लेकर गई विवाहिता को गुजरात में पति और ससुरालियों ने मारपीट कर परेशान कर दिया। अतिरिक्त दहेज के रूप में तीन लाख रुपये नकद और बाइक की मांग की जाने लगी। उसको मारपीट कर निकाल दिया किसी तरह वह फिरोजाबाद आ सकी। एसएसपी के आदेश पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रसूलपुर में राखी पुत्री राकेश निवासी नया रसूलपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पिता की बीमारी के चलते दो साल पहले मौत हो गई थी। 11 जुलाई 2024 को उसकी शादी विष्णु उर्फ आकाश पुत्र राधेश्याम निवासी हरीशर्दन बोटाद, गुजरात के साथ हुई थी। शादी में दहेज दिया। शादी के बाद कुछ दिन तो ठीकठाक रहा उसके बाद ससुरालियों ने बात बात पर उसके साथ मारपीट शुरू कर द...