नई दिल्ली, जून 16 -- शादी के लड्डू से जुड़ी कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। जो खाए पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए। लेकिन इस कहावत को सुनने के बाद क्या आपके मन में यह सवाल नहीं आता है कि आखिर क्यों शादी के कुछ सालों बाद ही प्यार भरे इस लड्डू का स्वाद फीका लगने लगता है। शादी से पहले साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले लोग कुछ ही साल में एक दूसरे से मुंह फेरकर सोने लगते हैं, एक दूसरे से बात करने के लिए समय और मौका खोजते हैं। दुनिया भर से अपने प्यार के लिए लड़ने वाले कपल्स खुद शादी के कुछ साल बाद आपसे में ही विचारों के मतभेद से परेशान होकर एक दूसरे से लड़ने लगते हैं। अगर आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो मैरिज कोच और साइकोलॉजिकल काउंसलर, डॉ. सपना शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके आपकी मुश्किल को आसान बना दिया है।प्राइवेसी की...