महोबा, दिसम्बर 30 -- चरखारी,संवाददाता। शादी के नाम पर ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि 50 हजार रुपये लेकर बिचौलियों द्वारा उसकी शादी कराई गई थी बाद में दुल्हन सोने चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीय पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी अप्रैल माह में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी में उसने 50 हजार रुपये बिचौलियों को दिए गांव का एक युवक व कनैरा निवासी युवक द्वारा रुपये लेने के बाद उसकी शादी कराई थी बाद में बिचौलिया घर आने जाने लगे। पत्नी ने पिछले दिनों मायके जाने की जिद की तो उसने मायके जाने की अनुमति दे दी। सोने चांदी के आभूषण और नकदी लेकर पत्नी मायके चली ...