ललितपुर, जनवरी 15 -- सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में रहने वाली युवती का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ससुरालियों ने उसको मायके भेज दिया। इस मामले में पीड़ित की मां ने कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके उसको गिरफ्तार भी कर लिया। सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2023 के माह नवंबर में उसकी नाबालिग पुत्री शहर के एक इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा थी, जो रोजाना पढ़ने के लिए गांवसे शहर आती जाती थी। गांव में रहने वाली एक अन्य छात्रा सोनम उर्फ सोना ने उसकी पुत्री को फोन करके अपने जन्मदिन होने की जानकारी दी और और जन्मदिन ललितपुर में मनाने की बात कही। उसकी पुत्री तैयार हो गई। इसी दौरान सोनम ने अपने ...