बक्सर, दिसम्बर 4 -- पेज तीन के लिए ----- छानबीन दुल्हन के वेश में रही युवती के साथ उसे ऑटो में लेकर चौसा पहुंचे रोता-बिलखता राजपुर थाना पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शादी का झांसा देकर राजस्थान के एक युवक से नब्बे हजार रुपये ऐंठ लिए गए। इस संबंध में उसने राजपुर थाना में शिकायती आवेदन दिया है। राजस्थान के अलवर के रहने वाले दीपक जायसवाल के मुताबिक कुछ दिनों पहले उसने अलवर में ही एक ट्रक चालक से शादी की इच्छा जाहिर की थी। कुछ ही दिनों बाद उसके मोबाइल पर बक्सर के हरिओम नाम के युवक का फोन आया। उसने बताया कि वह उसकी शादी करा देगा। उसी के बुलावे पर दीपक बीते मंगलवार को राजस्थान से बक्सर आया। उसे एक होटल में ठहराया गया। अगली सुबह रामरेखाघाट पर गंगा स्नान कराया गया। दुल्हन के वेश में रही एक युवती के साथ कुछ लोग उसे ...