बदायूं, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के नगला बारह गांव में विश्वास और रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। युवक अर्जुन ने आरोप लगाया है कि सुनियोजित तरीके से शादी का झांसा देकर उसके परिवार से 60 हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण और नगदी ठग ली गई, फिर नवविवाहिता रातोंरात फरार हो गई। थाने और अफसरों के चक्कर काटने के बाद कार्रवाई न होती देख पीड़ित को अदालत की शरण लेनी पड़ी। अर्जुन का कहना है कि 30 अगस्त को गांव के ही कुंवरपाल और उसकी पत्नी राजवती ने अपने साले मोन की बेटी बबीता का रिश्ता लेकर उसके घर पहुंचे। आर्थिक तंगी का हवाला देकर शादी अपने घर पर कराने और बदले में 60 हजार की मांग की गई। विवाह के बाद अर्जुन ने अपनी क्षमता अनुसार बबीता को जेवर पहनाए, लेकिन पांच सितंबर की रात उसने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और परिवार के बेहोश होते ही 20 ...