सुपौल, जून 10 -- सभी बाराती अररिया जिले के नरपतगंज से सदर प्रखंड के सुखपुर आ रहे थे गाड़ी में शराब रखकर अररिया के नरपतगंज से सुखपुर जा रहे थे सभी दो चार पहिया वाहन से 875 एमएल नेपाली शराब भी पुलिस ने किया बरामद सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता गाड़ी में शराब रखकर बारात जाना बारातियों के लिए महंगा पड़ गया। दो चारपहिया वाहन में सवार 16 बाराती बारात के बदले सीधा हावालात पहुंच गए। घटना शहर के लोहिया चौक की है। दरअसल, रविवार आधी रात सदर थाना पुलिस शहर के लोहिया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पिपरा की तरफ से दो चार पहिया वाहन आता दिखा। इसमें 16 लोग सवार थे जो अररिया के नरतपगंज से सदर प्रखंड के सुखपुर बारात में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों वाहन तेजी से मुड़कर वापस भागने की कोशिश किया। शंका होने पर गश्ती दल में शामिल पुलिस ...