नई दिल्ली, फरवरी 10 -- कानपुर देहात में राजपुर कस्बे के नीरजा गार्डन गेस्ट हाउस में शनिवार की रात आई बारात की धूम रविवार की भोर उस वक्त फीकी पड़ गई जब चढ़ावे तक की रस्में पूरी करने के बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया। फेरे के समय पहले तो दुल्हन तबीयत का बहाना बनाकर टालती रही। लड़की ने पहले से किसी से कोर्ट मैरिज कर रखी है। यहां सुनकर दूल्हा और परिवार सन्न रह गया है। हड़कंप मच मया। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी समस्या का हल न होने पर बारात बिना दुल्हन बैंरग वापस हो गई। मुंगीसापुर के रहने वाले रमेश चंद्र कटियार के बेटे डाॅ. राहुल कटियार की शादी सट्टी थाना क्षेत्र के ढिकची गांव में तय हुई थी। लड़की पक्ष के लोगों ने 7 फरवरी को मुंगीसापुर के अभिषेक मैरिज लान मे आयोजित कार्यक्रम में वरीक्षा और तिलक की रस्म पूरी की थी। इसमें करीब 9 लाख रुपये नगद...