नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- भारतीय क्रिकेटर और महिला क्रिकेट टीम की वाइस-कैप्टेन स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उन्होंने सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल से 23 नवंबर के दिन होने वाली शादी टलने के लगभग दो हफ्ते बाद पोस्ट की है। वीडियो में फैंस स्मृति को देखकर परेशान हो गए हैं। वे पूछ रहे हैं कि क्या स्मृति और पलाश का ब्रेकअप हो गया है?वीडियो में क्या दिखाया गया है? शुक्रवार के दिन स्मृति ने टूथपेस्ट ब्रांड कोलगेट के साथ पेड पार्टनरशिप में एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में वर्ल्ड कप विनर ने अपने करियर के बारे में बात की, लेकिन फैंस इस बात में ज्यादा दिलचस्पी लेते नजर आए कि शादी के टलने के बाद भी स्मृति खुश दिख रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने ये भी नोटिस किया कि उन्होंने सगाई की अंगूठी नहीं पहनी है। जबकि कुछ लोग सोच रहे हैं ...