हमीरपुर, नवम्बर 24 -- राठ, संवाददाता। घरेलू विवाद को लेकर ससुरालियों ने नवविवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जरिया थानाक्षेत्र के करौंदी गांव निवासी मधु ने बताया कि उसकी शादी 24 फरवरी 25 को मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी विजिल कुमार कुशवाहा से हुई थी। शादी में विदा होकर ससुराल पहुंची तब सब कुछ ठीक था। लेकिन दूसरी विदा में पति विजिल, जेठ विमल और जेठानी गीता छोटी-छोटी बातों पर उसे डांटने और गाली गलौज करने लगे। उसने चचिया ससुर जयपाल से शिकायत की तो वह भी भला बुरा कहने लगे। नाराज ससुराल वालों ने एक राय होकर मारा पीटा। 28 जुलाई को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया। पिता को फोन लगाया तो मौके पर भाई पहुंचा और वह मायके ले आया। पिता...