फतेहपुर, अप्रैल 14 -- जाफरगंज, संवाददाता। शादी के पांच माह बाद अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर जहर खिलाने का आरोप मायके पक्ष वालों ने लगाया है। महिला की हालत गंभीर है। उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की है। बिंदकी कोतवाली के कोरंवा गांव निवासी समसुद्दीन ने बताया कि बेटी शबा की शादी 15 नवंबर 2024 में जाफरगंज थाना के प्रतापपुर निवासी शमशाद के पुत्र गुफरान से की थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले 10 लाख नगद व एक बुलेट बाइक की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था। आरोप लगाया कि 10 अप्रैल को सुबह नौ बजे दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जबरन उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ...