बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है। विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जहांगीराबाद के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी अकरम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन निशा का विवाह करीब 5 माह पहले खुश मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी जलीलपुर थाना जहांगीराबाद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। पीड़ित ने अपनी बहन के विवाह में हैसियत के अनुसार धन दहेज़ दिया था। विवाह के कुछ दिनों बाद ही निशा के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज व 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते थे। सोमवार को जलीलपुर से फोन ...