औरंगाबाद, अगस्त 25 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 अंतर्गत गायत्री नगर मुहल्ला में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतका के पिता नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी राजू सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गायत्री नगर मुहल्ला में एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस टीम यहां पहुंची तो घर के सारे लोग गायब मिले। सूचना पर मृतका ज्योति कुमारी का परिवार भी यहां पहुंच गया। मृतका के पिता चैनपुर निवासी राजू सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी की शादी इसी साल 1 मार्च को नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बगाही गांव निवासी चंदन सिंह उर्फ रवि रंजन सि...