सहारनपुर, नवम्बर 14 -- शादी के पांच दिन बाद ही नवविवाहिता ससुराल से गहने और लाखों की नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी दुल्हन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि गागलहेड़ी क्षेत्र के दो लोगों ने पीड़ित पति से लाखों रुपये वसूल कर हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी युवती से शादी कराई थी। गुरुवार रात दुल्हन ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पति को गहरी नींद में सुला दिया। शुक्रवार सुबह जब पति होश आया तो खुद को कमरे में बंद पाया। कमरे को खोलवाकर देखा कि पत्नी घर की अलमारी में रखी लगभग 50 हजार रुपये की नकदी और डेढ़ लाख के सोने-चांदी के गहने लेकर गायब हो चुकी थी। थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार दुल्हन की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...