हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 1 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर औराई के विक्रमपुर गांव के पास रविवार को डंपर में एक बेकाबू कार भिड़ गई। इससे कार में सवार भाई-बहन की मौत हो गई। भाई की शादी 5 दिन पहले ही हुई थी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो लोगों को ट्रॉमा सेंटर औराई से अन्यत्र रेफर कर दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ट्रॉमा सेंटर औराई पर पहुंचे। कार में सवार भाई वाराणसी तो बहन प्रयागराज की निवासी थी। 40 वर्षीय विनय कुमार श्रीवास्तव निवासी गिलट बाजार सेंट्रल जेल के पीछे पानी टंकी वाराणसी कार में दो बहनों, पत्नी और भांजों के साथ प्रयागराज जा रहा था। वह 43 वर्षीय बहन श्वेता श्रीवास्तव पत्नी दिपेश कुमार श्रीवास्तव बीडीए कॉलोनी चांदमारी जार्ज टाउन प्रयागराज और बड़ी बहन सीता श्रीवास्त्व पत्नी दिनेश...