गिरडीह, नवम्बर 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के पांच दिन पूर्व दुल्हन द्वारा का घर से भागकर प्रेमी के साथ कथित रूप से से शादी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया गया कि युवती की शादी 4 दिसम्बर को तय थी। शादी को लेकर घरवालों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई थी। जिसमें बारातियों के ठहरने के लिए टेंट लगाया जा रहा था। सजावट का काम चल रहा था। रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे। इसी बीच युवती गुरुवार की रात में शौच करने की बात कहकर अपने घर से बाहर निकली। इसके बाद वह फिर वापस नहीं आई। उन्होंने बाद में एक प्रेमी युवक संग विवाह कर उसकी तस्वीर परिवार को भेजकर शादी संपन्न हो जाने की सूचना स्वजनों को दे दी। घटना के बाद आहत परिजनों ने देवरी थाना...