तमकुहीराज (कुशीनगर), मई 12 -- यूपी के कुशीनगर में शादी के पांचवें दिन ही नवविवाहित पत्नी की जिद के आगे मजबूर होकर पति ने सोमवार को उसे प्रेमी के साथ विदा कर दिया। विदा करने से पहले आठ घंटे तक पंचायत चली।पति समेत मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। अततः पति को हार माननी पड़ी। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। बीती 7 मई को तमकुहीराज थानाक्षेत्र के गाजीपुर निवासी मुन्ना राजभर के बेटे ब्रजेश राजभर की शादी रामदस बगही थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार के दिलीप भर की बेटी कोशिला कुमारी के साथ हुई थी। अगले दिन विदा होकर होकर युवती ससुराल पहुंची। चार दिन तक नवविवाहिता अपने ससुराल रही, लेकिन पांचवें दिन सोमवार को नवविवाहिता ससुराल से आभूषण और नकदी लेकर भाग निकल...