बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। हल्दौर थानाक्षेत्र के गांव सेलपुर-बमनोला में बुधवार दोपहर मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई। खाना खा रहे सभी लोग प्लेटें फेंक इधर-उधर छिपने की जगह तलाश करने लगे। वहीं दूल्हा-दुल्हन को भी छिपकर जान बचानी पड़ी। कई घंटों तक लोग में दुबके रहे, बाद में धुआं कर मधुमक्खियों को भगाया गया। किसी प्रकार दूल्हे-दुल्हन की शादी संपन्न कराई गई। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट से क्षेत्र के गांव सेलपुरा-बमनोला में लोकेंद्र सिंह की बेटी की बारात आई थी। आरोप है कि इसी दौरान किसी सिरफिरे ने पंडाल के पास ही नीम के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के विशाल छत्ते में पत्थर मार दिया, जिससे मधुमक्खियों ने पंडाल में खाना खा रहे लोगों पर हमला कर दिया। लोग प्लेटे फेंककर भाग खड़े हुए। करीब 3 घंटे तक घराती एवं ब...