पूर्णिया, जून 12 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर बलुवा पंचायत के सिंघाड़ापट्टी चौक की रहने वाली एक नवविवाहिता की पूर्णिया के पॉलिटेक्निक चौक स्थित वर्मा कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। घटना मंगलवार की संध्या की बताई जा रही है। मृतका 19 वर्षीय नंदनी कुमारी सिंघाड़ापट्टी निवासी संजय मुनि की बेटी थी। संजय मुनि ने बताया कि नौ महीने पूर्व उसने अपनी पुत्री की शादी मीरगंज थानाक्षेत्र के पहाड़टोला निवासी अशोक मुनि के पुत्र संतोष मुनि के साथ की थी। संतोष कुमार पूर्णिया स्थित सुधा डेयरी में गार्ड की नौकरी करता है। वह शादी के बाद नंदनी कुमारी को लेकर पॉलिटेक्निक चौक वर्मा कॉलोनी में किराये का मकान में लेकर गया था। मंगलवार की शाम संतोष कुमार ने फोन कर बताया कि नंदनी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की ज...