शामली, नवम्बर 25 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी पर शादी के मात्र नौ दिन बाद ही लाखों रुपये की नगदी और कीमती जेवरात लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने गिरोहबंदी कर फर्जी शादी कराने वाले लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी अर्चित गर्ग ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अविवाहित था और शादी के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व कुरुक्षेत्र के कुछ लोगों कार्तिक, अनुज कुमार, मोनू पंचाल और टीनू से संपर्क में आया था। आरोप है कि इन लोगों ने खुद को शादी कराने वाला संगठन बताते हुए दो लाख रुपये की फीस तय की और शादी के बाद यह रकम अनुज को दे दी गई। गत 11 नवंबर को कुरुक्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ स्थित मां काली मंदिर में ए...