महाराजगंज, मई 30 -- कोल्हुई। कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता अपने ससुराल से प्रेमी संग फरार हो गई थी। पंद्रह दिन पूर्व कोल्हुई थाना क्षेत्र की युवती का विवाह कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। पांच दिन पहले अपने मायके के प्रेमी के साथ ससुराल से फरार हो गईं थी। मामले की जानकारी मिलते ही पति ने थाने शिकायत कर करवाई की मांग की। प्रेमी जोड़े को पुलिस में शिकायत की भनक लगी तो खुद ही गुरुवार को थाने पहुंच गए। मायके और ससुराल पक्ष के पंचायत के बाद तय हुआ कि लड़की अपने प्रेमी के साथ रहेगी। रिश्तों को तार तार करने वाली इस घटना को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। एसओ आशीष सिंह ने बताया कि दोनों के परिजनों ने आपस मे बातचीत मामले को निपटा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...