संभल, अक्टूबर 19 -- थाना क्षेत्र के गांव मोलनपुर में शादी के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें लड़की पक्ष के माता-पिता अपनी पुत्री समेत फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। गुन्नौर थाना क्षेत्र के मोलनपुर डांडा निवासी सोमवीर सिंह की शादी जुनावई थाना क्षेत्र के चिरबारी गांव के प्रताप सिंह की पुत्री अन्नु से तय हुई थी। इस विवाह को बुलंदशहर जिले के अनूपशहर निवासी श्रीवती युवती ने तय कराया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था कि शादी का खर्च दोनों ओर से बराबर वहन किया जाएगा। लड़की पक्ष ने शादी की तैयारियों के नाम पर बिचौलिया के माध्यम से लड़के पक्ष से तीन लाख रुपये नकद, 85 हजार रुपये ऑनलाइन, तथा चांदी के जेवर और कपड़ों सहित कुल चार लाख रुपए लिए, ल...