गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता शादी के नाम पर लड़कियों को बेचने और खरीदने का धंधा जारी है। पिपराइच इलाके की एक लड़की को खोराबार इलाके में रहने वाली महिला शादी के लिए बहला फुसला कर अपने साथ ले गई और राजस्थान के एक परिवार को बेच दिया। उधर, बेटी के लापता होने पर अपहरण का केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस ने जब पड़ताल की तो यह घटना सामने आई। पुलिस टीम ने चार आरोपितों को उनवला रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया जिसमें दो राजस्थान और आगरा के रहने वाले दम्पत्ति हैं। यह दम्पत्ति खोराबार इलाके में रहकर अपना शिकार तलाश करते और यहां से बहलाफुसला कर लड़कियों को ले जाकर बेचते हैं। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बागचंद प्रजापति निवासी सुंदर नगर वार्ड नंबर 15 किशनगढ़ थाना गांधीनगर जिला अजमेर राजस्थान, सरवन पुरी निवासी ग्राम हरमाड़ा थाना बानस...