गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- बड़हलगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोपी राम अवतार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलपुर की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बरईपार निवासी आरोपी ने शादी का वादा करके लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने शादी करने के लिए दबाव डाला, तो आरोपी अपनी बात से मुकर गया और उसे जाति के नाम पर अपमानित करते हुए गाली-गलौज करने लगा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। सब-इंस्पेक्टर रितेश यादव की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को जाईपार फोरलेन के पास से धर दबोचा है। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में ...