आजमगढ़, जून 15 -- आजमगढ़, संवाददाता।शादी के नाम पर दिल्ली के युवक से एक लाख पांच हजार की ठगी की गई। मध्यस्तता करने वाली महिला ने रुपये ले लिए। शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर बस स्टाफ पहुंचा। बस स्टाफ पर दुल्हन ने पति के साथ जाने से इनकार कर दी। पीड़ित दूल्हा ने रविवार को रौनापार थाना में तहरीर दी है। दिल्ली पश्चिमी के कृण्णा कालोनी पंसाली निवासी सूरज बेरवा एक कंपनी में काम करते हैं। वहीं आजमगढ़ का बबलू नाम का युवक भी काम करता है। सूरज बेरवा के पड़ोस में ही बबलू रहता है। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। सूरज बेरवा का आरोप है कि बबलू से शादी की बात की थी। इस दौरान बबलू ने आठ जून को आजमगढ़ रोडवेज पर बुलाया। वह जब आजमगढ़ पहुंचा तो उसके साथ एक साधना नाम की महिला थी, जिसे बबलू ने अपनी साली बताया। वह तीनों एक होटल में गए, जहां नीतू नाम की लड़...