बक्सर, जून 30 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शादी के नाम पर राजस्थान के शख्स से दो लाख ऐंठने के आरोप में पति-पत्नी सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ बकायदे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से 21 लोगों के आधार कार्ड और 1 लाख 42 हजार रुपये भी बरामद किए। पुलिस के मुताबिक इस मामले में औद्योगिक थाना के चिलहर की रहने वाली गुड़िया मिश्रा और उसके पति मुफस्सिल थाना के चौसा निवासी भरत दूबे के पुत्र प्रमोद दूबे के साथ ही धनसोईं थाना के श्यामपुर की रहने वाली पार्वती कुमारी उर्फ प्रिया पांडेय उर्फ खुशबू को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी शादी कराने का झांसा दे जरूरतमंद लड़कों से दो-चार लाख ऐंठ लिया करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...