मुजफ्फर नगर, फरवरी 19 -- अपराधियों की धर पकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण मैं थाना भौरा कला पुलिस टीम जिसमें उपनिरीक्षक शिवम शर्मा, शिव सिंह नागर, आकाश सिंह, कांस्टेबल विद्याराम द्वारा शादी करने के नाम पर फर्जी नाम पता बता कर ठगी करने वाले गैंग को पकड़ लिया गया, जिसमें महताब उर्फ शहजाद निवासी बुढ़िना खुर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर व मोनिका रानी पुत्री नेकीराम निवासी ग्राम केडी थाना बाबरी शामली को कटार सिंह की मूर्ति से गढ़ी वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इनके कब्जे से शादी कराने का झांसा देकर ठगी किए हुए Rs.14000 रुपये नकद व एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...