वाराणसी, अगस्त 17 -- कछवांरोड (वाराणसी), संवाद। मिर्जामुराद पुलिस ने शुक्रवार को शादी कर रुपये ऐंठने वाली महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों ने शादी के बाद राजस्थान के युवक पर अपहरण का आरोप लगाने का प्रयास किया। इसके बाद गिरोह का एक व्यक्ति और महिला वहां से भाग निकले, जबकि आरोप लगाने वाली कथित दुल्हन और उसकी एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ निवासी भानु जागा ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी। एक परिचित के जरिये भानु ने अपने भाई गिरीश की शादी करने के लिए मोबाइल से गाजीपुर के यूसुफपुर (जमनिया) निवासी नंदलाल से बात की थी। नंदलाल ने शादी के लिए 1.80 लाख लेकर जमनिया बुलाया था। वहां भानु सपरिवार पहुंचा। जमनिया के एक होटल में नंदलाल और उसके साथ एक किरण नाम की महिला मिली। भानु ने दोनों को रुपये...