एटा, नवम्बर 30 -- शादी के दौरान कमरे में घुसकर आरोपी लाखों के जेवरात, नकदी चोरी कर ले गए। जेवरात ले जाते समय लोगों ने देख लिया और भागते समय जेवरात गिर गए। हालांकि आरोपी कुछ जेवरात, नकदी ले जाने में सफल रहे। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव नगला सेवा निवासी मनीश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि छोटी बहन अंजली कुमारी की शादी 25 नवंबर को आगरा रोड स्थित आर्शीवाद गेस्ट हाउस में की थी। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान कैलाश, पवन, बन्टी, अमित, अनकेत, एक महिला निवासी गांव छितली, जीतू निवासी बेवुलपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद घुस आए। बताया कि पीड़ित, परिवार नीचे खाना खा रहे थे। आरोप है कि सभी लोग मौके का फायदा उठाकर कमरों की तलाशी करने लगे, जिसमें एक कमरे दरवाजा खुला मिला उसमें घुस गए। कमरे में...