मोतिहारी, अगस्त 8 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के उत्तरी हुसैनी पंचायत में शादी के दो माह बाद ही विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है। मृतका का नाम रुकशाद खातून (22) है। जो उत्तरी हुसैनी पंचायत के वार्ड 4 स्थित जलवाटोली गांव निवासी समीर आलम अंसारी की पत्नी है। महिला का शव उसके घर में पड़ा हुआ था। जिसके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने विवाहिता के दो नजदीकी संबंधी शबनम खातून व रुखसाना खातून को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। महिला की शादी दो महीने पूर्व हुई थी। जिसका पति पंजाब में रह कर मजदूरी करता है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि मायके पक्ष को मृत्यु की सूचना ससुराल पक्ष द्वारा नहीं दी गयी। मामला संदिग्ध है। पुलिस का कहना है कि आवे...