फरीदाबाद, जून 6 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। सेक्टर-65 में 29 वर्षीय एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को दी। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच का शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह डायल 112 की टीम ने थाने में सूचना दी कि सेक्टर-65 के पास एक युवक की शव पेड़ से लटका हुआ है। सुबह के समय सैर कर रहे स्थानीय लोगों ने सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान बल्लभगढ़ के पटेल नगर निवासी भूपेश के रूप में हुई है। मूल रूप से वह पलवल के ककड़ीपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के भाई ललित ने बताया कि भूपेश ने रात करीब 9:00 बजे अपने पिता से फोन पर बा...