चतरा, जुलाई 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मेंहदी भी नहीं छूटी थी कि शादी के दो माह के बाद 25 वर्षीय नव विवाहिता सुनीता देवी को ससुराल वालों ने दहेज को लेकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यह घटना कोयद पंचायत के सोपारम गांव के टोला बालाबारी का है। इस मामले में मृतका की मां सुमित्रा देवी के बयान पर टंडवा थाना में नवविवाहिता की पति और उसके पिता समेत ससुराल के नौ लोगों के खिलाफ केश दर्ज हुआ है। इसमें पति सचिन साव, पिता संतोष साव समेत अन्य शामिल है। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सचिन और उसके पिता संतोष साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार हजारीबाग के बोचों गांव की सुनीता की शादी 29 अप्रैल 2025 को टंडवा थाना के सोपारम निवासी संतोष साव के पुत्र सचिन कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार धूम धाम स...