बुलंदशहर, जुलाई 27 -- कोतवाली देहात के गांव से एक युवती शादी के दो माह पहले ही घर से सोने-चांदी के आभूष्ज्ञण और नगदी लेकर लापता हो गई। युवती के पिता ने आरोपी युवक उसकी बहन और भाई के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को अरनियां क्षेत्र निवासी विनीत पुत्र लख्मी अपनी बहन व भाई की सहायता से 20 जुलाई को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। बताया कि दो महीने बाद उसकी पुत्री की बारात आनी है। उसकी पुत्री घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 65 हजार रुपये की नगदी लेकर गई है। कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...