सीतापुर, नवम्बर 27 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। बकैनिया में शादी के दो दिन बाद दुल्हन गहने लेकर भाग गई। काफी खोजबीन के बाद भी दुल्हन का कुछ पता नहीं चला। पति की तहरीर पर नैमिषारण्य पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही है। नैमिषारण्य के बकैनिया निवासी गोविंद के मुताबिक 24 नवंबर को उसकी शादी संतकबीर के काली जगदीशपुर की मंजू के साथ हुई थी। वैवाहिक रस्में पूरी होने के बाद वह दूल्हन को विदा कराकर अपने घर ले आये थे। बुधवार रात दूल्हन मंजू करीब गहने और कपड़े लेकर फरार हो गई। गुरुवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो मंजू कमरे में नहीं थी। पूरे घर में खोजा पर उसका कुछ पता नहीं चला। घर में मंजू के न मिलने पर परिवार के लोग सकते में आर गये। मंजू के पिता को कैलाश को फोन कर पूछा तो पता लगा कि वह तो घर आई नहीं है। उसके मायके वालों ने रिश्तेदारों व परिचितों के यह...