मथुरा, फरवरी 25 -- थाना सुरीर क्षेत्र के एक गांव के युवक को महोबा की युवती से कोर्ट मैरिज करना भारी पड़ गया। नई दुल्हन-420 ससुराल से दूसरे ही दिन परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर रात में अपने कथित भाई के साथ जेवर आदि लेकर फुर्र हो गयी। इसके बाद से ही पीड़ित दूल्हा दुल्हन और शादी कराने वाले मीडिएटर की तलाश कर रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि 19 फरवरी को सुरीर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का रिश्ता मीडिएटर ने महोबा निवासी युवती के साथ कराया था। बताते हैं कि कोर्ट मैरिज करने के बाद नई दुल्हन को लेकर हंसी खुशी घर आ गया। दुल्हन के साथ उसका कथित भाई भी आया था। वह अपनी बहन के साथ ही रहा। तभी दूसरे दिन की शाम दुल्हन ने भोजन बनाये। इसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला कर सभी ससुरालियों को खिला दिया। इसके ...