धनबाद, नवम्बर 28 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज के की एक नवविवाहिता शादी के दूसरे ही दिन अपने प्रेमी संग ससुराल से फरार हो गयी। अपने प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह के बाद युवती सीधे राजगंज थाना पहुंच गई। जिसके बाद बुधवार की सुबह से शाम तक थाने में लोगों की भीड़ लगी रही और हर कोई इस अजीबोगरीब घटनाक्रम को लेकर चर्चा करता नजर आया। मिली जानकारी के अनुसार युवती का विवाह 25 नवंबर को बोकारो के युवक के साथ धूमधाम से हुआ था। 26 नवंबर को विदाई भी हुई। लेकिन अगले ही दिन अचानक सबको चौंकाते हुए युवती ससुराल छोड़ अपने प्रेमी के साथ निकल गई। दोनों ने रास्ते में ही एक मंदिर में चुपचाप विवाह भी कर लिया। इसके बाद नवविवाहिता सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रेमी संग राजगंज थाना पहुंची। खबर फैलते ही दोनों परिवारों को पुलिस ने थाने बुलाया। दिनभर चले मान-मनौवल और सामा...