भभुआ, मई 25 -- पेज तीन की खबर शादी के दिन ही भाग गई दुल्हन पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी घर से लड़की के भागते ही परिवार में गम का माहौल छा गया चैनपुर थानाध्यक्ष ने कहा मामला दर्ज कर आगे की कानुनी कार्रवाई की जा रही चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा शहर से शादी के दिन ही एक दुल्हन विवाह करने से इंकार करते हुए अपने घर से भाग गई और इसकी भनक परिजनों को नहीं लगी। देर शाम बारात आने वाली थी, घर में मंगल का माहौल था, सुमंगल गीत गाए जा रहे थे। बारातियों की खैर मखदूम के लिए प्लानिंग तैयार की जा रही थी । आस पड़ोस में भी खुशी का माहौल था, परंतु एक झटके में सब कुछ सुना पड़ गया। अचानक दुल्हन अपने घर से बिना किसी को बताएं घर छोड़कर फरार हो गई। घटना शनिवार की दोपहर की बताई गई है। मामला हाटा शहर से जुड़ा हुआ है। लाचार पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर ...