भभुआ, मई 25 -- घर से लड़की के अचानक गायब होने से वर-वधु पक्ष की खुशी चिंता में बदली बोले थानाध्यक्ष, मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी की कार्रवाई शुरू की गई (सर के ध्यानार्थ) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा शहर के एक मुहल्ले से शादी के ही दिन शनिवार की सुबह दुल्हन अपने घर से भाग गई। लेकिन, परिजनों को इसकी भनक कई घंटों तक नहीं लगी। देर शाम बारात आने वाली थी। घर में मंगल का माहौल था। मांगलिक गीत गाए जा रहे थे। बारातियों के स्वागत की तैयारी की जा रही थी। आस-पड़ोस के लोग भी शादी में हाथ बंटाने में व्यस्त थे। लेकिन, एक झटके में शादी की खुशी चिंता में बदल गई। काफी तलाश की गई। लेकिन, दुल्हन के बारे में कुछ पता नहीं चला। वर पक्ष को इसकी सूचना देने में भी परिजन घबरा रहे थे। आखिरकार इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा वर पक्ष को दी। लाचार पिता ...