बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। जिले के रुधौली थानांतर्गत मुड़ियार गांव में शादी वाले घर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में हंगामा किया। आरोप है कि मना करने पर उसने मारपीट भी की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मुड़ियार निवासी वेदप्रकाश सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि गत 22 नवंबर को उनके घर पर शादी पर नात-रिश्तेदार व गांव के लोग रात करीब आठ बजे जुटे थे। सभी घर पर भोजन कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच गांव का रहने वाला सुजीत सिंह दारू पीकर आया। उसने खाना खाने के लिए बैठे लोगों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। बेटे ने ऐसा करने से मना किया उसे मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...