पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पूरनपुर। शादी की तैयारी के बीच एक युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई। जानकारी लगते ही परिजनों में खलबली मच गई। उसकी मां ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की रहने वाली एक युवती की शादी पलिया क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से तय हुई थी। रविवार को युवती की बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। रविवार सुबह युवती गांव के ही प्रेमी अनूप पुत्र बृजलाल के साथ चली गई। जब परिजनों को शादी के दिन युवती के घर छोड़कर जाने के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने काफी प्रयास किया लेकिन युवती का पता नहीं चल सका। उसकी मां ने थाने पहुंचकर प्रेमी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने प्रेमी अनूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शादी के दिन...