रामपुर, नवम्बर 11 -- मिलकखानम थाना क्षेत्र में बाइक फिसलने से चाचा की मौत हो गई। भतीजी की शादी में आए रिश्तेदारों को लेने के लिए चाचा चौराहे पर जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। बाइक पर पीछे बैठा रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना मिलकखानम थाना क्षेत्र के शहजाद नगर गांव से जुड़ी हुई है। गांव निवासी मक्खन सिंह की भतीजी की सोमवार को बारात आई थी। घर पर मेहमानों का आना-जाना शुरू हो गया था। बताते हैं सोमवार के शाम चाचा चौराहे से मेहमानों को लेने के लिए बाइक से गए थे। मेहमान को बाइक पर बैठाने के बाद चाचा वापस अपने घर को आने लगे। गांव से कुछ पहले ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। जिसके चलते बाइक पर बैठे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर...