फिरोजाबाद, अप्रैल 7 -- हर माता-पिता अपने बेटी की शादी अच्छे से अच्छे तरीके से कराने की कोशिश करते हैं। कुछ अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देते हैं तो कुछ लोग जरूरत से ज्यादा भी दे देते हैं, लेकिन इसके बाद भी दहेजलोभी की डिमांड कम नहीं पड़ती है। यूपी के फिरोजाबाद से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक लड़की की शादी थी। शादी में लड़की के पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार सारी तैयारियां की थीं। लड़की के परिवार वाले बेटी की शादी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे थे। लड़की वालों ने बारात के स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ रखी थी। लेकिन शादी के दिन आए एक फोन शादी की खुशियां काफूर कर दीं। फोन दूल्हे के पिता का था। ससुर ने दुल्हन को फोन करके 10 लाख रुपये दहेज की डिमांड कर दी। ये सुनते ही शादी वाले घर में हंगामा शुरू हो गया। लड़की के पिता कभी हालत...