पलामू, जून 3 -- हैदरनगर। थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी 28 वर्षीय सत्येन्द्र साव रविवार की रात में नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हैदरनगर के थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। सत्येन्द्र साव की शादी 22 मई 2025 को पलामू जिले के छतरपुर हुई थी। तिलक व बारात की रस्म भी धूमधाम से परिजनों ने करने के बाद लड़की की विदाई कराई गई। इसके बाद में विवाहित अपनी मायके चली गई। मायके से पत्नी को लाने जब सत्येन्द्र साव गया तो विदाई नहीं की गई। बाद में सत्येन्द्र साव के पिता भी अपनी बहु की विदाई कराने छतरपुर गये थे। परंतु विदाई नहीं की गई। इसके बाद घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...